मुंबई, महाराष्ट्र: Actress Malvi Malhotra ने Stereotypes को तोड़ने, Pay Parity और अपने Passion को फॉलो करने के साथ अन्य मुद्दों पर IANS से खास बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे की, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो भविष्य में किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी। Malvi Malhotra ने फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस के Pay को लेकर बात करते हुए कहा, "वेतन में बहुत बड़ा अंतर है, भारत में किसी Actor को 100% मिलता है, तो Actress को सिर्फ 10% ही मिलता है।" बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खुलासा किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा मैसेज भी दिया।
Be the first to comment