Watch Video: बरसाती पानी से घिरा संस्कृत विद्यालय

  • 2 months ago
रामदेवरा क्षेत्र में गत दिनो मूसलाधार बरसात के होने से कस्बे में विभिन जगहों पर जमा हुए बरसाती पानी की अभी तक निकासी नहीं हो पाई है। पानी के जमाव से बस्तियों में बने मकान और सरकारी स्कूल भवन खतरे में है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र का रावतसर तालाब बरसाती पानी से पूरा भरने के बाद पानी के बहाव के आस-पास रहवासी घर बनने से घरों में रहने वाले लोगो ने प्रशासन से जमा पानी की निकासी की मांग की है। बाबा रामदेव के मेला से पहले रामदेवरा में पानी निकासी के ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने की बात सबके सामने आ गई है। आगामी दिनों में भारी बरसात होती है तो स्थानीय लोगो के साथ ही रामदेवरा मेले में आने वाले लाखो यात्रियों को भारी परेशानी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

Category

🗞
News
Transcript
00:00If the administration is at the right time, then we will do it.
00:05I will say that the children need to be fed.
00:08There is a school. The children sit there.
00:10What do you mean there is no school? There is a school building.

Recommended