नई दिल्ली: सावन मास में हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि सुहागिन महिलाओं द्वारा इस व्रत को रखने से उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन इस व्रत को रखा जाता है. इस वर्ष यह पर्व 27 जुलाई यानि आज मनाया जा रहा है. सेंट्रल दिल्ली में स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थानी तीज उत्सव 2025 का आयोजन किया गया है. 30 जुलाई तक चलने वाले इस तीजोत्सव में राजस्थान राज्य सरकार के राजीविका और रूडा द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टाॅल और फूड फेस्टिवल लगाए गए हैं. 30 जुलाई तक हर रोज प्रातः 11 बजे से रात्री 9 बजे तक चलने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें मेंहदी रैंप वाॅक, राजस्थानी नृत्य और गायन प्रतियोगिता औरसांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा.