अयोध्या, यूपीः मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अब अयोध्या पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या के पावन पर्व के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित दर्शन को लेकर जिला प्रशासन ग्राउंड जीरो पर उतर आया है। दूर दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी रामनगगरी में दर्शन पूजन के बाद अभिभूत नजर आए। वहीं अयोध्या में लाखों की संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट नजर आया। पूरे अयोध्या को सेक्टर और जोन में बांटा गया है।
Be the first to comment