अहमदाबाद. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को पीजा शॉप की सॉस बोतल पर लगे फंगस के चलते सील कर दिया। मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने बताया कि डोमिनोज पीजा शॉप में एक ग्राहक ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर टीम ने दुकान में पहुंचकर जांच की। जांच में अनहाइजेनिक कंडीशन मिलने पर शॉप को सील किया गया।