हिण्डौनसिटी. शहर को कचरा मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर भेजे ऑटो टिपर वाहन मरमत के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं। एक दर्जन ऑटो टिपरों के कंडम होने पर दो वर्ष से अग्निशमन केन्द्र में खड़ा किया हुआ है। ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र के आधे वार्डों में ही घर-घर कचरा संग्रहण कर स्वच्छ भारत का नारा बुलंद हो पर रहा है।