जौनपुर: यूपी के जौनपुर के नगर पालिका परिसर में खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ा दी. यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 20 सेकेंड की सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर पहले बाइक की सीट पर बैठकर देखता है, फिर बाइक लेकर फरार हो जाता है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि यह घटना शहर कोतवाली से महज 100 मीटर दूरी पर हुई. क्षेत्राधिकार नगर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना का संज्ञान है. सिटी कोतवाली पुलिस में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Be the first to comment