सवाईमाधोपुर.ठींगला में निर्माणाधीन हॉस्पीटल में कार्य करते समय दर्दनाक हादसा हुआ। यहां टावर क्रेन टूटकर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार मृतक नरेन्द्र यादव(35) पुत्र ओमकार यादव निवासी चांदपुर थाना खाड़ा फतेहपुर उत्तरप्रदेश है। वह शाम पांच बजे निर्माणाधीन हॉस्पीटल की छत पर खड़ा था, तभी टावर क्रेन टूट कर उस पर आ गिरी। इससे बाद वह घायल हो गया। सूचना मिलते ही मजदूर व आसपास के लोगों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Be the first to comment