भारत-पाक तनाव के बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पूरे जिले में होने वाले ब्लैकआउट के दौरान शुक्रवार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक 12 घंटे तक समस्त घरों एवं प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान प्रतिष्ठानों को बंद रखने तथा समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही बाधित रहेगी। नागरिकों को निर्देशित किया गया है कि ब्लैकआउट के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। यह ब्लैकआउट हवाई हमले अथवा भविष्य में आने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के रूप में किया जा रहा है। जानकारी अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर रामदेवरा में भी शुक्रवार की शाम 4 बजे रामदेवरा के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के गेट दुकानदारों ने बंद कर दिए। सभी व्यापारियों ने अपने घरों की तरफ प्रस्थान किया।
Be the first to comment