Skip to playerSkip to main content
  • 7 months ago
सवाईमाधोपुर.रोडवेज बस में अब सफर के दौरान बेटिकट यात्रा करना लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। बेटिकट मिल रहे यात्रियों पर रोडवेज प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सवाईमाधोपुर आगार के निरीक्षण दल को बीते तीन माह में 108 बेटिकट यात्री मिले है। इन यात्रियों से दल ने 87 हजार 280 रुपए का जुर्माना वसूला है।
राजस्थान रोडवेज एमडी के निर्देश पर सवाईमाधोपुर में भी बेटिकट यात्रियों से 10 गुणा के हिसाब से वसूली की जा रही है। डिपो की ओर से यह पहल की गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इन दिनों रोडवेज बसों में यात्रियों के टिकट चैकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अप्रेल में हुई सर्वाधिक कार्रवाई
सवाईमाधोपुर आगार से सर्वाधिक कार्रवाई अप्रेल माह में की गई। इस महीने में निरीक्षण दल ने रोडवेज में बेटिकट 43 यात्री पकड़े। इस दौरान उनसे 36 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
पहले वसूला जाता था 5 गुना किराया
परिवहन विभाग के अनुसार पहले रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर पहले किराए का पांच गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जाता था। इसे बढ़ाकर अब 10 गुना किया गया है। बेटिकट यात्रियों पर कंट्रोल के लिए जुर्माना बढ़ाया गया है। कई बार परिचालक कम किराया राशि लेकर यात्रियों को टिकट नहीं देते है। इसी लालच में यात्री भी टिकट लेकर सफर नहीं करते है।
यूं बसों में निरीक्षण करेगा निरीक्षण दल
निरीक्षण दल वाहन में प्रवेश से लेकर वाहन निरीक्षण पूरा होने तक की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करेगा। इस दौरान यात्रियों के टिकट भौतिक रूप से गिने जाएंगे। वाहन में केवल यात्रियों की संख्या गिनकर ही निरीक्षण नहीं किया जाएगा। यदि वाहन में सभी यात्री टिकट सहित पाए जाते हैं तो निरीक्षण दल,परिचालक की ईटीआईएम से ओके रिपोर्ट की दो प्रतियों पर चालक, परिचालक और सभी निरीक्षणकर्ताओं के हस्ताक्षर करवाएंगे।
पिछले तीन माह की कार्रवाई पर एक नजर...
माह यात्रियों की संख्या जुर्माना राशि
अप्रेल 43 36 हजार 100
मई 36 36 हजार 80
20 जून तक 29 15 हजार 100
कुल 108 87 हजार 280

इनका कहना है...
सवाईमाधोपुर आगार निरीक्षण दल की ओर से बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक अप्रेल से 20 जून तक कुल 108 बेटिकट यात्रियों से 87 हजार 280 रुपए का जुर्माना वसूला है। आगे भी बेटिकट यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पीयूष जैन, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00and
00:02they
00:04are
00:06there
00:08are
00:10there
00:12are
00:14there
00:16are
00:18there
00:20are
00:22there
Be the first to comment
Add your comment

Recommended