Skip to playerSkip to main content
  • 4 months ago
सवाईमाधोपुरण् महंगाई ने पहले ही आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में रोडवेज बसों का किराया बढ़ाने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। पहले से ही घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में भले ही बढ़ोतरी कर दी हो लेकिन इसका सीधा सा असर यात्रीभार पर पड़ेगा। किराया बढ़ाने के बाद रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आएगी। परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज की विभिन्न श्रेणी की बसों में 10 से 30 प्रतिशत किराया में बढ़ोतरी की छूट दी है। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने सभी श्रेणी की बसों में 10 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी से यात्रियों को दूरी के अनुपात में बस के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अधिक भुगतान करना होगा। पत्रिका टीम ने गुरुवार को रोडवेज बसों की बढ़े किराया को लेकर पड़ताल की तो नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। पेश है एक रिपोर्टण्ण्ण्ण्

नागरिकों की जुबानीण्ण्ण्

यात्रीभार होगा कम

रोडवेज बसों में किराया बढऩे से यात्री भार कम होगा और रोडवेज प्रशासन को राजस्व का भी नुकसान होगा। रोडवेज बसों की किराया बढऩे से निजी बस संचालक भी यात्रियों से मनमर्जी से किराया वसूलेंगे। ऐसे में बसों में कराया कम होना चाहिएए ताकि आमजन को राहत मिले।
राघवेंद्र सिंहए नागरिकए निवासी लहसोड़ा

बसों का कम हो किराया

रोडवेज बसों में किराया में बढ़ोतरी से निजी बसो की चांदी होगी। निजी बसों की तुलना में पहले से ही रोडवेज बसों का किराया ज्यादा है। अब रोडवेज बसों किराया बढ़ाने से यात्रीभार में गिरावट आएगी। ऐसे में बसों का किराया कम हो।
वीरेन सिंहए नागरिकए निवासी चितारा

अप.डाउन करने वालों को होगी परेशानी

जिला मुख्यालय से कई सरकारी व निजी कर्मचारीए मजदूर रोजगार के लिए दूसरे शहरो में रोजगार के लिए अपडाउन करते है। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी से उनको परेशानी होगी। दूर.दराज से आने.जाने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
धनराजए निवासी सेवती खुर्द

महिलाओं पर भी आया आर्थिक भार

रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया लिया जा रहा था लेकिन सरकार ने अब 10 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया है। इससे महिला यात्रियों को भी सफर भी पहले से अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।
प्रिया राणावतए गृहणीए कुस्तला

इस प्रकार हैं नई दरें

साधारण बसरू 0ण्95 रुपए

एक्सप्रेसध्मेल सेवारू 1ण्00 रुपए

सेमी डीलक्सरू 1ण्10 रुपए

डीलक्स ;नॉन.एसीद्धरू 1ण्25 रुपए

वातानुकूलित ;एसीद्धरू 1ण्80 रुपए

सुपर लग्जरी वातानुकूलितरू 2ण्10 रुपए

;प्रति किलोमीटर प्रति यात्रीद्ध

फैक्ट फाइलण्ण्ण्

. सवाईमाधोपुर डिपो से संचालित कुल रोडवेज की बसें.30
.सवाईमाधोपुर डिपो से छह हजार से अधिक है प्रतिदिन का यात्रीभार

. पांच नई बसे आगामी दिनों में आने की संभावना।
सवाईमाधोपुर से संचालित निजी बसो की संख्या.250

इनका कहना हैण्ण्ण्

किराया बढ़ाने से यात्रीभार में कमी आएगी। रोडवेज में किराया बढ़ाने से निजी बस संचालक मनमर्जी से किराया वसूलेंगे। किराया कम होना चाहिएए ताकि यात्रियों को राहत मिले।
राजकुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष, रिटायर्ड एसोसिएशन आरटीसी शाखा सवाईमाधोपुर


Category

🗞
News
Transcript
00:00like
00:03comment
00:05like
00:12comment
00:16comment
00:20talk
00:22comment
00:24comment
Be the first to comment
Add your comment

Recommended