अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरे देश विदेश में उत्साह है. देश के कोने-कोने में जगह-जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर योग की अलग-अलग झलक देखने को मिली, वहीं पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विशेष योग उत्सव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यहां सबसे खास प्रतिभागी रहीं 20 वर्षीय संजना, जो पालम क्षेत्र की निवासी हैं. वह बचपन से ही शारीरिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं. उनकी लंबाई मात्र चार फुट है. संजना ने साल 2017 में एक गंभीर दुर्घटना के बाद उन्होंने अपने पैरों का संतुलन खो दिया. आज वे व्हीलचेयर की मदद से चलती हैं, लेकिन मानसिक और आत्मिक रूप से इतनी सशक्त हैं और उसकी वजह है योग. संजना ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन को योग के माध्यम से एक नई दिशा दी है.
Be the first to comment