जैसलमेर नगर में जोधपुर व बाड़मेर मार्ग से प्रवेश करने पर अम्बेडकर पार्क के पास चौराहा पर पीत पाषाणों से निर्मित नमस्कार की मुद्रा वाली प्रतिमा, उसके चारों तरफ लाइटिंग से आकर्षण का नया केंद्र बन गई है। यहां फव्वारे भी लगाए गए हैं और यह कलाकृति आने-जाने वाले सभी लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रही है।
Be the first to comment