अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट मयंक सेन की भी जान बच गई। मयंक राजस्थान के कोटा के दीगोद के रहने वाले हैं। जब विमान मेडिकल कॉलेज से जाकर टकराया उससे कुछ ही मिनट पहले मयंक किसी काम से हॉस्टल से निकल गया था। इस वजह से मयंक की जान बच गई। अब मयंक के परिवार वाले राहत की सांस ले रहे हैं कि उनका बेटा बच गया। लेकिन घटना ने सभी को झकझोर दिया है। मयंक के माता-पिता भगवान का आभार जता रहे हैं।