जहानाबाद, बिहार: जहानाबाद पुलिस ने एक महीने पुराने छात्र हत्याकांड का पर्दाफाश कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर में 25 अप्रैल को बबलू कुमार नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बबलू उस वक्त लाइब्रेरी से पढ़ाई करके घर लौट रहा था। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है। बबलू के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की थी। घटना के बारे में पूरी जानकारी देते हुए जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर आते वक्त रास्ते में छात्र बबलू की बाइक सवार 2 अपराधियों ने हत्या कर दी थी। केस बिल्कुल ब्लाइंड था। शुरुआती दौर में पता नही चल पा रहा था कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह क्या है। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की तो सामने आया कि इस हत्याकांड के पीछे का कारण अंधविश्वास और जादू-टोना था। पुलिस को पता चला कि बबलू के पड़ोसी योगेंद्र उर्फ मंझला यादव ने इस हत्या की साजिश रची। मंझला का बेटा कुछ समय पहले मर गया था, और उसे शक था कि बबलू की मां ने जादू-टोना करके उसके बेटे की जान ली है। इसी गुस्से और जलन में उसने बबलू की हत्या की योजना बनाई और तीन लाख रुपए की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।
Be the first to comment