Skip to playerSkip to main content
  • 7 months ago

आबकारी थाना पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई की अंजाम देते हुए अवैध रूप से आवासीय मकान में रखने व बेचान करने की जानकारी मिलने पर जिले के मुंडावर तहसील के तेहटड़ा गांव में करीब ढाई लाख रुपए मूल्य की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है।
आबकारी थाना खैरथल पर मीडिया से बात करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा ने बताया की जिला आबकारी अधिकारी गिरवर शर्मा के निर्देशन पर गुरुवार को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर सहायक आबकारी कुलभूषण मिश्रा के नेतृत्व में सी आई विद्या कुमारी, एएसआई गिर्राज चावड़ा के अलावा आबकारी थाना बहरोड़, कोटपूतली व ततारपुर थाना पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर तेहटड़ा गांव में विनोद कुमार पुत्र पतराम जाट के आवासीय मकान पर छापा मारा तो वहां अवैध रूप से संग्रह की हुई 55 पेटी देशी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी शराब और चार पेटी आर एम एल शराब की मिली।
टीम को देखते ही आरोपी मौ$के से फरार हो गया। आबकारी विभाग ने शराब की पेटियों को जब्त कर खैरथल आबकारी थाने ले आई। मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है एवं आरोपी को पकडऩे के लिए टीमें निरंतर प्रयास कर रही है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00.
00:13.
00:17.
00:20.
00:25.

Recommended