Raja Raghuvanshi Case: कहते हैं अपराधी ने कितने भी शातिराना अंदाज से अपराध (Crime Never Pays) को अंजाम दिया हो...वो अपने पीछे कुछ ऐसे सबूत छोड़ ही जाता है जो उसकी सारी कलई खोल देता है...सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने भी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) को मारने से पहले कुछ ऐसा ही किया होगा...मेघालय डीजीपी (Meghalaya DGP) के मुताबिक 23 मई को जिस होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटों बाद दोनों गायब हुए थे...उसी होमस्टे में सोनम ने शायद कुछ प्लानिंग के मुताबिक अपना सूटकेस छोड़ दिया था..उस सूटकेस में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी (Mangalsutra and Wedding Ring) ने सोनम की करतूत की कलई कैसे खोली...चलिए जानते हैं.
Be the first to comment