Skip to playerSkip to main content
  • 8 months ago
बस्सी. उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूधली के मॉडल तालाब पर काम कर रही दर्जनों मनरेगा मजदूर भीषण गर्मी व तपती धूप में कार्य कर रही है। कार्यस्थल पर ना टैंट और ना ही दवाइयां उपलब्ध थी। पेड़ की छाया में ही विश्राम करना पड़ता है। राजस्थान पत्रिका की टीम सोमवार सुबह 11.22 बजे जब ग्राम पंचायत दूधली की मॉडल तलाई पर पहुंची भीषण गर्मी व तेजधूप में कार्य रही रही महिला श्रमिकों ने पत्रिका टीम को बताया कि जितना काम करते है, उतनी मजदूरी नहीं मिल रही है...।

Category

🗞
News
Comments

Recommended