पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 15 व 16 में भीषण गर्मी के मौसम में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण लोगों को पेयजल संकट से रु-ब-रु होना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने बताया कि गत कई महिनों ने वार्ड संख्या 15 व 16 में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण लोगों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से जलापूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में पानी की खपत व मांग बढ़ गई है, लेकिन पीने का पानी भी नहीं पहुंच रहा है। जिससे आमजन का बेहाल हो रहा है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
Be the first to comment