मुंबई, महाराष्ट्र: IANS को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में RJ महवश और मिहिर आहूजा ने अपनी वेब सीरीज़ प्यार पैसा प्रॉफिट के बारे में खुलकर बात की, जो 7 मई को रिलीज़ हुई। इस बातचीत में दोनों कलाकारों ने शो की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग के दौरान के मज़ेदार किस्सों को साझा किया। मिहिर ने बताया कि उनका किरदार एक ऐसा लड़का है जो 'ईगो से भरा हुआ है और सिर्फ पैसों के पीछे भागता है।' वहीं RJ महवश ने अपने किरदार को एक ऐसी लड़की बताया जो प्यार में बिल्कुल अंधी है और मिहिर के किरदार से बिना सोचे-समझे प्यार कर बैठती है। दोनों के किरदारों की टकराहट और केमिस्ट्री सीरीज़ को दिलचस्प बनाती है। इंटरव्यू में RJ महवश ने दर्शकों से अपील की कि वे 'प्यार पैसा प्रॉफिट' ज़रूर देखें क्योंकि इसकी कहानी हर किसी को कहीं न कहीं अपनी सी लगेगी।
Be the first to comment