सवाईमाधोपुर. जिले में भीषण गर्मी एवं संभावित लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने विद्यालय समय में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि आदेशानुसार जिले के समस्त राजकीय एवं गैर.राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री.प्राइमरी से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 23 अप्रेल से सत्रान्त तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 11 बजे तक निर्धारित किया है। वहींए समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ एवं संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत यथावत रहेगा।
Be the first to comment