बाड़मेर। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामूबाई में स्टेट ओपन की बारहवी की परीक्षा में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ी गई। रिश्ते में मामी की जगह भांजी परीक्षा देने पहुंची थी। केन्द्राधीक्षक ने शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा की बारहवीं की समाजशास्त्र की परीक्षा में शहर के राजकीय रामूबाई गणेशमल गोलेच्छा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक युवती ने पूर्व दिनों में दो पेपर दे दिए थे। दूसरे दिन पेपर में युवती की उम्र को लेकर वीक्षक को आशंका हुई।
Be the first to comment