जैसलमेर. जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को चेताया कि जन समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं जैसे एनएफएसए, कुसुम, लाड़ो प्रोत्साहन, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान सहित सभी योजनाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने और विभागीय समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
Be the first to comment