प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जैसलमेर मुख्यालय पर गड़ीसर प्रोल से कलेक्ट्रेट तक राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला गया। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ और पंचायत राज संस्थाओं और नगर निकाय के चुनाव जल्द करवाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने जिला प्रभारी डॉ राजेंद्र मूंढ, जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव और पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल के नेतृत्व में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस संबंध में जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में शहर और गांवों में पानी और बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ करने, प्रदेश में कथित तौर पर बिगड़ी कानून व्यवस्था, नरेगा के काम स्वीकृत नहीं होने, नहरी किसानों को रबी की फसल के लिए 7-8 बारी का पानी समय पर दिलाए जाने, जैसलमेर शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, बरसात के मौसम में नाले, नालों और सीविरेज की सफाई व्यवस्था जल्द करवाने सहित स्थानीय जन समस्याओं के मुद्दों उठाया।
Be the first to comment