ChatGPT Ghibli Studio: जापान के स्टूडियो झिबली को स्टूडियो जिबुरी कहा जाता है जिसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में झिबली या घिबली कहकर भी पुकारते हैं. Studio Ghibli जापान का एक एनिमेशन स्टूडियो है जिसकी बनी फिल्मों को ऑस्कर तक मिल चुका है. हायाओ मियाजाकी, इसाको ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने इस लेजेंडरी जापानी एनिमेशन स्टुडियो को शुरू किया था.
Be the first to comment