हिण्डौनसिटी. व्यापारियों की प्रदेश स्तरीय कारोबार बंदी हड़ताल के खत्म होने से दस दिन बाद कृषि उपज मंडी में जिंसों की तुलाई शुरू होने से रौनक लौट आई। पहले दिन नई सरसों के 25 हजार कट्टों की आवक से सूनी पड़ी मंडी गुलजार हो गई। सुबह से शाम तक चली नीलामी में सोमवार को करीब 6 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। मंडी में व्यापारिक कामकाज शुरू होने से मंगलवार से सरसों की आवक में बढ़ोतरी उमीद है।
Be the first to comment