Skip to playerSkip to main content
  • 11 months ago
सवाईमाधोपुर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल की सुरक्षा इन दिनों भगवान भरोसे चल रही है। चिकित्सा महकमे की लापरवाही से अस्पताल की सुरक्षा को अनदेखी का ग्रहण लगा है। ऐसे में पीडि़त महिलाएं ठगी का शिकार हो रही है।
जिला अस्पताल में पुलिस चौकी व सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी महिलाओं के साथ ठगी की वारदाते हो रही है। ठग आसानी से महिलाओं के साथ ठगी की वारदाताओं को अंजाम दे रहे है मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
25 में से 7 कैमरे बंद
जिला अस्पताल परिसर में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में कहने को तो ओपीडी के अंदर एक कक्ष में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है। यहां वर्तमान में 25 कैमरे लगे है। इनमें से सात सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है। इससे चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा है। मातृ एवं शिशु अस्पताल में पर्ची काउंटर के अंदर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे कक्ष में मंगलवार को कुर्सी खाली पड़ी मिली।

जिला अस्पताल में चोरियों की घटनाओं पर एक नजर...
-13 फरवरी 2025 को जिला अस्पताल परिसर में हाउसिंग बोर्ड निवासी संपत देवी जांच के साथ ठगी हुई थी। अस्पताल परिसर में दो अज्ञात व्यक्ति आए और बहला फुसलाकर महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गई। थोड़ी देर बाद होश आया तो महिला के कानों से टॉप्स गायब मिले। घटना के बाद ठगी के आरोपी अब तक फरार है।
-23 जनवरी 2019 को मातृ एवं शिशु अस्पताल के लेबर रूम में प्रसूता के साथ आई एक महिला का पर्स पार हो गया था। इस संबंध में पीडि़ता प्रिया कंवर निवासी रवांजना चौड़ ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था।
-14 जुलाई 2019 को अस्पताल की शिशु एवं मातृ चिकित्सा विंग में एक महिला के आभूषण चोरी हो गए थे। ढूंढा निवासी प्रसूता जगदीशी को प्रसव पीड़ा होने के बाद लेबर रूम गया था। उसने कपड़े बदलते समय महिला नर्सिंग कर्मियों के कहने पर अपने आभूषण भी उतार दिए थे। थोड़ी देर बाद प्रसूता को कपड़े तो मिल गए लेकिन आभूषण नहीं मिले। बाद में महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया था।
- जिला अस्पताल व मातृ एवं शिशु अस्पताल में कई बार मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के मोबाइल चोरी हो चुके है और कई लोगों की जेब भी कट चुकी है। ऐसे में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है।

इनका कहना है...
सामान्य चिकित्सालय में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ते को पाबंद किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने के भी निर्देश दिए जाएंगे।
उदेई सिंह मीणा, शहर पुलिस उपाधीक्षक, सवाईमाधोपुर

बंद कैमरे को कराएंगे चालू
मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे बंद हो तो शीघ्र इंजीनियर को बुलाकर कैमरे को ठीक कराया जाएगा।
डॉ.तेजराम मीणा, पीएमओ, सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर


Category

🗞
News
Transcript
00:00I
Be the first to comment
Add your comment

Recommended