Skip to playerSkip to main content
  • 1 hour ago
सवाईमाधोपुर.रिडकोर की अनेदखी के चलते कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर गड्ढों के जख्म राहगीरों को दर्द दे रहे हैं। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाहन चालक इस हाइवे पर तय टोल चुकाने के बाद भी सडक़ की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे लोगों में रोष है।

सवाई माधोपुर से कोटा को जोड़ने वाले मेगा हाइवे के हाल बेहाल हैं। इस मेगा हाईवे के हाल इस कदर बेहाल है की यहां के साइन बोर्ड, इमरजेंसी टेलीफोन बूथ से लेकर सड़क तक सभी क्षतिग्रस्त है। लालसोट वाया सवाई माधोपुर से कोटा को जोड़ने वाले इस मेगा हाइवे की दूरी 230 किलोमीटर है।
टोल पूरा, सुविधा अधूरी
मेगा हाइवे पर चलने वाले वाहनों से रिडकोर (राजस्थान सरकार की स्टेट हाइवे बनाने वाले कंपनी) टोल की वसूली भी कर रहा है। इसके लिए लालसोट तहसील के बगड़ी, मलारना डूंगर तहसील के भाड़ौती, बूंदी जिले के इंद्रगढ़ व केशोरायपाटन में टोल नाके बनाए हुए हैं।

रिडकोर की ओर से सुविधाओं के नाम यहां पर केवल ऊंट के मुंह मे जीरा वाली कहावत साबित हो रही है।
आए दिन होते है हादसे
इस मेगा हाइवे पर सवाई माधोपुर से लालसोट जाने पर वाहन चालकों को करीब 500 ब्रेकरों का सामना करना पड़ता है। वहीं जगह-जगह गड्ढों में बजरी भरने से कई दुपहिया वाहन चालक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। फिर भी रिडकोर इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। हालात यह कि बारिश के बाद कोटा-लालसोट मेगा हाइवे की हालत और ज्यादा खराब हो गई है। जगह-जगह से रोड उखड़ चुकी है। इससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही है।

कुश्तला में आए दिन लग रहा जाम
कोटा-लालसोट मेगा हाईवे रोड पर निकटवर्ती कुश्तला में जगह-जगह गड्ढ हो रहे है। ऐसे में रोजाना कुश्तला में भगतसिंह सर्किल के पास जाम के हालात बने है। क्षतिग्रस्त रोड से यहां ट्रेलर, ट्रक सहित बड़े वाहनों के कारण लंबे समय तक जाम लगा रहता है। जाम के कारण छोटे वाहनों व राहगीरों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में कुश्तला चौकी पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।

मेगा हाईवे एक नजर में...
लालसोट से कोटा निर्माण कार्य प्रारंभ- 2006

-लालसोट से कोटा तक लंबाई -230 किलोमीटर
-सवाईमाधोपुर से कोटा तक लंबाई-120 किलोमीटर

-लालसोट से सवाईमाधोपुर तक लंबाई-75 किमी
-हाइवे पर आने वाले जिले-4 (दौसा, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा)

सम्पर्क मार्ग- भाड़ौती मथुरा मेगा हाइवे, लालसोट गंगापुर मार्ग, इंद्रगढ़ बूंदी मार्ग

................................
इनका कहना है...

लालसोट-कोटा मेगा हाइवे पर जहां भी रोड क्षतिग्रस्त है, वहां की जानकारी लेकर जल्द ही दुरूस्त कराया जाएगा। कुश्तला में पुराने रोड को उखाड़कर नई रोड बनाई जा रही है। इसके लिए थोड़ी परेशानी आ रही है। जल्द ही समस्या का निस्तारण होगा।
राहुल पाटिल, परियोजना प्रबंधक, (पीडी) रिडकोर सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00I don't know what to do.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended