फॉयसागर को आनासागर से मिलाने वाली बांडी नदी को मूल स्वरूप में लाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने बहाव क्षेत्र में पिलर्स लगाने का काम शुरू किया है। इसके जरिए नदी के बहाव क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाएगा। उधर नदी के बहाव क्षेत्र में डंपर के जरिए मिट्टी-मलबा डालने को लेकर क्षेत्रवासियों ने रविवार को नाराजगी जताई। अजमेर विकास प्राधिकरण ने बांडी नदी का सीमांकन शुरू किया है। पत्रिका के बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण की सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Be the first to comment