स्वर्णनगरी में नववर्ष से पहले सैलानियों की भारी भीड़ से शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है। सोनार दुर्ग, पटवों की हवेलियां, गड़ीसर झील, और सम के धोरों पर पर्यटकों की चहल-पहल देखते ही बन रही है। होटल, रिसॉर्ट्स, और रेस्तरां पर्यटकों से खचाखच भरे हुए हैं, वहीं बाजारों में भी उत्साह का माहौल है।
Be the first to comment