रबी की फसल बुवाई का के लिए किसानों को खाद की जरूरत है। किसानों को खाद के लिए भटकना पड रहा है। सोमवार को पापडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहकारी समिति में खाद आने की सूचना पर तडक़े पंचायत भवन पर किसानों की भीड लगाना शुरू हो गई। किसान सुबह से ही पंचायत भवन के गेट के सामने बैठने लग गए।
Be the first to comment