Story Introduction : आज की कहानी सत्य घटना - तेलंगाना के रहस्यमय हत्याकांड पर आधारित है। पहचान छिपाने के लिए घटना से जुड़े व्यक्तियों के असल नाम बदल दिये गये हैं। दोस्तो, बात उस समय की है जब कोरोना की महामारी अभी शुरुआती चरण में थी। 6 मार्च 2020 का दिन....वारंगल का रेलवे स्टेशन.... शायद कोरोना के डर से यात्रियों की भीड़ और दिनों से कम थी। प्लेटफार्म पर एक महिला और पुरुष बड़ी बेताबी से कोलकता जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे। ट्रेन समय पर आ गई और वो दोनों उसमें सवार हो गये। ट्रेन चल पड़ी। पुरुष थोड़ा बेचैन लग रहा था तो महिला ने पूछा... इतना परेशान क्यों हो रहे हैं? अब तो सब ठीक होने वाला है। कोलकता पहुंच कर अम्मी अब्बा से शादी की इजाज़त मिल जाएगी। वहीं हमारा निक़ाह भी हो जाएगा। आपको तो खुश होना चाहिए।
Be the first to comment