Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
पीपलवाड़ा. क्षेत्र में बजरी के वाहन काल बनकर सरपट दौड़ रहे है। ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह जटावती नर्सरी के पास सामने आया है। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मृतक लोकेश गुर्जर पुत्र सोराज गुर्जर निवासी हथड़ौली है। मृतक लोकेश गुर्जर मोटरसाइकिल से जटावती गांव में दूध की दुकान पर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से बजरी भरने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से टक्कर दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल नजदीक ही खाई में जा गिरी। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर ग्रामीणों और परिजन मौके पर पहुंचे। उधर, घायल युवक को उपचार के लिए टोंक ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
भाई की जगह दुकान गया था मृतक
ग्रामीणों के अनुसार युवक का भाई दामोदर गुर्जर ने जटावती में दुकान डाल रखी है। इस पर रोज दूध लेते है और दूध को डेयरी पर भेजते थे। रोजाना दामोदर दुकान पर जाता था लेकिन मंगलवार को किसी कारणवश वह नहीं पहुंचा। उसके स्थान पर दुकान पर लोकेश को भेज दिया। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस भी टोंक अस्पताल पहुंची और युवक का पोस्टमार्टम कराया।
खूब फल-फूल रहा बजरी का धंधा, लोगों में रोष
बौंली बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन का खेल धड़ल्ले से हो रहा है। बजरी वाहन सडक़ों पर दिन रात सरपट दौड़ रहे है। यह बजरी वाहन दूसरे जिलों में बजरी पहुंचा रहे है। ऐसे में बजरी माफिया का धंधा खूब फल-फूल रहा है। सडक़ों पर बजरी वाहनों से कई घटनाएं हो चुकी है। पिछले 5 मई को एक्सप्रेस हाईवे पर पिकअप की टक्कर से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Category

🗞
News
Transcript
00:30you
Be the first to comment
Add your comment

Recommended