नागौर- खींवसर. खींवसर सहित जिलेभर के भूमिहीन घुम्मकड़ परिवारों ने सोमवार को बीन बजाकर, कालबेलिया नृत्य सहित अपने पुस्तैनी काम-काज का प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया है। बड़ी तादाद में कालबेलिया सहित घुम्मकड़ परिवारों ने सरकार से आवासीय भूमि देने की मांग की।
Be the first to comment