निगम ने अस्थायी अतिक्रमण व ठेले हटाए- बल्लियों से की बेरीकेडिंग
अजमेर. नसीराबाद रोड नौ नम्बर पेट्रोल पंप के सामने जौंसगंज पुलिया से आदर्श नगर तक जा रही एस्कैप चैनल की दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त होकर गिरने की आशंका के चलते नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान नौ नम्बर पंप से आदर्श नगर तक चैनल की दीवार से सटे अस्थायी अतिक्रमण व ठेले खोमचे हटाए। निगम की टीम की हिदायत के बाद दीवार से सटे कई ठेला संचालक थडि़यां लेकर मौके से हट गए जबकि जिन्होंने नहीं हटाए उनके ठेले केबिन आदि जब्त किए गए।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि नसीराबाद रोड से आदर्श नगर तक एस्कैप चैनल की दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां हादसे की आशंका बन गई थी।
Be the first to comment