- एस्केप चैनल से सटी एक दर्जन कॉलोनियों में संकट दिलीप शर्मा
अजमेर. शहर में पिछले एक पखवाड़े से जमकर हो रही बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का घरों में रहना ओर निकलना दोनों ही दुश्वार हो रहा है। घरों में पानी भरने के साथ ही सांप आदि भी पहुंच रहे हैं, जिससे जान पर बनी हुई है। घर-रसोी का सामान-बर्तन आदि पानी में डूबे रहने से खाना बनाने तक में परेशानी हो रही है। पड़ोसियों से टिफिन मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में दुकानें बंद होने से रोजमर्रा की चीजें नहीं मिल पा रही। बस्तियों में सीवरेज का पानी आने से सांप- बिच्चू व जलीय जीव आने से खतरा बढ़ गया है। पत्रिका टीम ने रविवार को एस्केप चैनल से सटे तोपदड़ा से पाल बीचला-श्रीनगर रोड तक बस्तियों का दौरा कर लोगों के हाल जाने।
Be the first to comment