बिहार की राजनीति से राष्ट्रीय मंच की ओर कदम बढ़ाते हुए, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उनकी पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनावी मैदान में उतरेगी. तेज प्रताप यादव ने यह ऐलान पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.तेज प्रताप यादव ने देशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया है. खुद उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेकर अभियान की शुरुआत की और इसे राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनाने का दावा किया है, हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का खाता नहीं खुल सका. महुआ सीट से चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप तीसरे स्थान पर रहे.आरजेडी से निलंबन के बाद अपनी अलग पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव अब राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक पहचान बनाने की तैयारी में हैं. बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
00:00बिहार की राजनीती से राश्टी मंच की ओर कदम बढ़ाते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताब यादव ने बड़ा ऐलान किया।
00:30राजव में इसको फैलाना है रास्तिय अस्तर का पाटी हम लोगों को बनाना है तो उस पे हम लोगों का अभियान बिहार में हम लोगों आज पटना से प्राथमिक सदस्ता है अज हमने खुद गरहन किया है जंसक्ति जंता दल्लगा और हमारे पददिकारी गंड भी लोग सभ
01:00लड़ेगी चुनाव 27 में यूपी में भी हमारी पार्टी लड़ेगी तेज प्रताप यदव ने देश भर में सदस्यता अभियान शुरू किया है खुद उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेकर अभियान की शुरुआत की और इसे राश्त्य इस्तर की पार्टी बनाने का �
01:30लड़ने का ऐलान राजनेतिक गलियारों में चर्चा का विश्य बना हुआ है बिहार में शुरुआत में सफलता नहीं मिलने के बावजूद टेज प्रताप यादव अब राश्टे स्तर पर अपने अलग पैचान बनाने के तैयारी में है पीरो रिपोर्ट एटीवी भारत
Be the first to comment