Skip to playerSkip to main content
  • 1 year ago
बुरहानपुर. शर की स्कूल परिसर और आंगनवाड़ी केंद्र के पास खड़ी मौत की जर्जर दीवारों को निगम प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तोड़ दिय। पत्रिका की खबर के बाद निगम अफसरों की टीम ने कार्रवाई शुरू की। दरअसल प्रदेश के सागर, रीवा में जर्जर दीवारें गिरने से दो दिन में 13 ब"ाों की मौतें होने के बाद पत्रिका ने शहर की शासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल के रास्तों पर पहुंचकर मौत बनकर खड़े खंडहर भवन, जर्जर दीवारों को लेकर खबर प्रकाशित की थी। निगम अमले ने नेहरू स्टेडियम रोड पर भारतीय स्कूल के सामने वर्षाे पुरानी खंडहर भवन और दीवारं तोड़ दी। सिंधीबस्ती स्थित पुरुषार्थी स्कूल परिसर में प्राथमिक शाला के भवन के पास जर्जर दीवार को भी तोड़ा गया जो बिना सहारे के ही खड़ी थी। शिवकुमार प्रतिमा के पास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे डॉक्टर के पुराने क्वाटर्स पर भी जेसीबी चलाई गई।

Category

🗞
News
Comments

Recommended