भणियाणा क्षेत्र के मेड़वा से ऊंचपदरा जाने वाले मार्ग पर करीब दो माह पहले दलित पत्रकार पर हमले के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत 12 मई की रात भणियाणा अस्पताल में उपचार के दौरान पर्चा बयान में दलित पत्रकार हीराराम मेघवाल ने बताया था कि वह अपनी बाइक से मेड़वा से ऊंचपदरा जा रहा था। इस दौरान एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई और उसका रास्ता रोका। गाड़ी में सवार चार जनों ने उस पर हमला किया, वहीं जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व एएसपी गोपालसिंह के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया।
Be the first to comment