रिलायंस इंडस्ट्रीज पैरामाउंट ग्लोबल की कुल 13.01% हिस्सेदारी को खरीदने जा रही है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 517 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,286 करोड़ रुपये में हुई है। इस डील के पूरा हो जाने के बाद वायाकॉम 18 में रिलायंस की हिस्सेदारी 57.48% से बढ़कर 70.49 फीसदी हो जाएगी।