पंजाब-हरियाणा से किसान फसलों पर MSP गारंटी कानून की डिमांड को लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. 20 हजार से ज्यादा किसान दिल्ली की तरफ मूव कर रहे हैं..और इसी को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के बॉर्डर्स को सील कर दिया है. दिल्ली समेत हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, किसान आंदोलन के चलते ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होने से देश के बाजार को रोजाना हजारों करोड़ों का नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में अगर कोई हल नहीं निकला तो अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचने का डर है.