Hoshiyarpur Farmer Lottery: कहते हैं ना ‘देंने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के.’...जी हां किस्मत कभी भी चमक सकती है और ऐसा ही हुआ होशियारपुर के एक किसान के साथ. सिर्फ 4 घंटे के अंदर किसान करोड़पति बन गया. किसान का नाम शीतल सिंह है और वो दवा खरीदने गए थे. लौटते हुए लॉटरी का टिकट खरीदा और चार घंटों के भीतर खबर आई कि वो 2 करोड़ 50 लाख की लॉटरी जीत गए हैं .
Be the first to comment