राहुल गांधी ने जारी किया ट्रक यात्रा का वीडियो ड्राइवरों ने राहुल को बताई अपनी कहानी दिल्ली से शिमला जाते हुए राहुल ने की थी यात्रा मुरथल से चंडीगढ़ तक ट्रक में की थी यात्रा ट्रक ड्राइवरों से बातचीत कर रहे राहुल गांधी पूछा- इस काम में कैसे आए, शुरुआत कैसे की राहुल ने पूछा-सरकार आपके लिए क्या कर सकती है?