यूं तो छत्तीसगढ़ में इस समय शराब के कारोबार पर ईडी का शिकंजा है... लेकिन इससे बेखौफ कुछ कारोबारी अहातों का अवैध संचालन कर रहे हैं... इतना ही नहीं, पानी की खाली बोतलों को री—फिल कर दोबारा बेचा जा रहा है... ऐसा असुरक्षित पानी जानलेवा साबित हो सकता है... वहीं, आबाकरी अफसर इस बारे में बोलने से कन्नी काट रहे हैं... इस मामले का खुलासा द सूत्र के स्टिंग में हुआ... देखिए ये खास रिपोर्ट....
Be the first to comment