बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक मुस्लिम से बोले- 4-5 साल रुको, हम जिंदा रहे तो...!

  • last year
जबलपुर के पनागर में बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। इसमें उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने रामकथा सुनने की इच्छा जताई थी। कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यदि मैं 4-5 साल जिंदा रहा तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री बयानों और दावों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। पनागर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, हमारे शिष्य और मुस्लिम समाज के तनवीर खान जी कटनी में हमारी तीन दिन की हमारी कथा कराएंगे। उन्हें सब तानू कहते हैं, वे यहां भी आए हैं। ये वहां के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारी भी इच्छा है कि कथा हो जाए तो मैंने कहा कि इसमें क्या बुराई है। तुम पूरे समाज को बुलाओ। सब टोपी वालों को बुलाओ, सबको एक होने दो। राम कथा में क्या दिक्कत है।