इस वीडियो में भरपूर जोश में दिख रहे शख्स का नाम आवेश है....लोगों के बीच खड़ा होकर इंदौर शहर को जलाने की बात कहने वाला ये शख्स इस वक्त आपको बेहद गुस्से में दिख रहा होगा...शहर जलाने की कोई परवाह नहीं...अब आपको इस शख्स का दूसरा वीडियो दिखाते हैं... तो देखा आपने कल तक शहर को आग लगाने की धमकी देने वाला आज कान पकड़ने लगे...पुलिस का कहना है कि इस तरह के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा...दरअसल ये पूरा मामला पठान फिल्म के विवाद से जुड़ा है.... इंदौर में पठान फिल्म की रिलीज के बाद कुछ लोगों ने विवादित बयान दिया था...हालांकि उस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया...इसी मामले को लेकर आरोपी आवेश ने लोगों के सामने भड़काऊ बयान दिया और इसका वीडियो वायरल हो गया...
Be the first to comment