Ujjain: बंदरों ने कॉलोनी में मचाया आतंक, घरों में लगा रहे छलांग; देखें वीडियो

  • 2 years ago
Ujjain. यहां की इंदिरा नगर कॉलोनी में एक दर्जन से ज्यादा बंदरों (Monkey) का आतंक (Terror) बना हुआ है... बंदर रहवासियों (Resident) के घरों में घुसने के साथ-साथ उनकी गाड़ियों पर भी छलांग लगा रहे हैं...इससे रहवासियों को काफी नुकसान (Damage) हो रहा है...बंदरों की वजह से कॉलोनी के रहवासियों में डर का माहौल है...इस मामले को लेकर रहवासियों ने कई बार वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन अब तक विभाग की तरफ से इस समस्या (Problem) को हल नहीं किया गया है....