सनातन धर्म के अनुसार घर में मंदिर का निर्माण और पूजा पाठ करना अनिवार्य होता है. लेकिन, कई बार लोग मंदिर बनवाने के बाद ऐसी गलतियां कर बैठते हैं. जिससे सुख शांति के बजाय घर में दरिद्रता और अशांति छा जाती है.शास्त्रों के मुताबिक इसकी वजह मंदिर में ही छिपी है. तो, चलिए जाने-अनजाने में की गई उन गलतियों को जान लें जिसके चलते बाद में अनिष्ट झेलना पड़ता है और दरिद्रता घर में पांव (vastu tips puja ghar) पसारने लगती है.
Be the first to comment