पारद (parad metal) एक जीवंत धातु माना गया है. स्पर्श चिकित्सा में इसे हाथ में पहनने के कई फायदे बताए गए हैं. इसके अपने ज्योतिष ही नहीं स्वस्थ्य लाभ भी बहुत है. जिसका कड़ा हाथ में पहनने से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है. पारद धातु (parad kada) की बात करें तो वैदिक धर्मग्रंथों में इसे भगवान शिव का स्वरूप माना गया है. चलिए जान लें इसे पहनने के क्या फायदे हैं.
Be the first to comment