Shajapur. यहां एक पटवारी आत्माराम धानुक को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। धानुक ने जमीन संबंधी मामले के लिए 3 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत की। फरियादी योगेश पाटीदार का कहना है कि नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में अप्लाई किया था। वहां से वॉट्सऐप के जरिए आदेश आया। आदेश में 2000 स्क्वेयर फीट को वर्गमीटर कर दिया गया। पटवारी ने तहसीली में अप्लीकेशन लगाने को कहा। पटवारी ने कहा कि इसमें 3 हजार रुपए रिश्वत लगेगी। मैंने लोकायुक्त से संपर्क किया, जिसके बाद कार्रवाई हुई।
Be the first to comment